रिजर्व बैंक ने 2019 में रीपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को इसलिए शुरू किया, ताकि कस्टमर्स को रीपो रेट कट का फायदा जल्द से जल्द मिल सके। इसके अलावा लोन के लिए बैंक MCLR फॉर्म्युले को भी फॉलो करते हैं। ऐसे में यह समझना जरूरी है कि अगर आप होम लोन या किसी अन्य तरह के लोन ले रहे हैं तो RLLR और MCLR में बेहतर क्या होगा। खासकर अगर कोई होम लोन या कार लोन लेता है, जो लंबे…