गवर्मेंट पर कुल बाहरी देनदारी इस साल मार्च के अंत में बढ़कर 558.5 अरब डॉलर पर पहुंच चुकी है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, कॉमर्शियल बोरोइंग में उछाल के चलते इस देनदारी में वृद्धि हुई। बीते साल मार्च के आखिर में यह आंकड़ा 543 अरब डॉलर था। इस साल मार्च के अंत में बाहरी देनदारी बढ़कर जीडीपी के 20.6 फीसद पर पहुंच चुकी है, जो बीते साल इसी अवधि में 19.8 फीसद पर थी।