भारतीय रिजर्व बैंक ने एनपीए का बोझ घटाने के लिए कुछ बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए केंद्रीय बैंक ने सोमवार को एक नोटिफिकेशन भी जारी किया, जिसमें कहा गया कि 30 जून 2021 तक जोखिम वाले कर्जों की पहचान करने के लिए एक डिजिटल सिस्टम बनाया जाए। एनपीए की पहचान करने के लिए बैंकों में 10 बड़े बदलाव होंगे। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में।