Retirement Plans: Want To Deposit The Amount For Retirement While Saving Tax, It Is The Best – टैक्स बचाते हुए जमा करना है रिटायरमेंट के लिए रकम तो यह है बेस्ट
बजाज कैपिटल के चीफ मार्केटिंग आफिसर विश्वजीत पराशर का कहना है कि टैक्स बचाते (Tax saving) हुए भी बेहतर रिटर्न के एवेन्यूज उपलब्ध है। आमतौर पर कुछ लोग बैंक के फिक्स डिपोजिट (Bank FD) से कर बचाते हैं। लेकिन यदि आप युवा हैं और तो आप शेयर बाजार में निवेश का रिस्क ले सकते हैं। इस पर भी आयकर में छूट मिलती है। यह साधन है इक्विटी लिंक्ड इंवेस्टमेंट स्कीम (ELSS)।