new rules in sbi, punjab national bank, bank of baroda and icici bank with effect from february 2022- फरवरी के शुरू होते ही एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में कुछ नियम बदल गए हैं।
बैंक ग्राहक ध्यान दें। फरवरी के शुरू होते ही SBI (State Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में कुछ नियम बदल गए हैं। ये नियम पैसों के ट्रान्सफर (Money Transfer), कुछ सर्विसेज पर लागू फीस से जुड़े हैं। तीनों बैंकों में नए नियम 1 फरवरी 2022 से प्रभावी हो गए हैं। वहीं निजी क्षेत्र का ICICI बैंक 10 फरवरी से एक नियम बदलने जा रहा है। आइए जानते हैं चारों बैंकों के…