govt to set up new fund under epfo: PF like Fund Under EPFO: Separate Fund Under EPFO Likely for New Individuals : नए लोगों के लिए ईपीएफओ के तहत बनेगा अलग से एक फंड
PF like Fund Under EPFO: जल्द ही सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employee’s Provident Fund Organisation) यानी ईपीएफओ (EPFO) के तहत अलग से एक फंड बना सकती है। यह उन लोगों के लिए होगा जो अपनी मर्जी से इस स्कीम में हिस्सा लेंगे। दरअसल, सरकार हर किसी के लिए ईपीएफओ को खोलने पर विचार कर रही है। जब इस स्कीम को हर किसी के लिए खोला जाएगा तो इसकी एक लॉन्चिंग डेट भी तय की जाएगी।