कार में सफर करते समय सीट बेल्ट लगाना या न लगाना, सुनने और देखने में बड़ा नॉर्मल सा दिखाई दे रहा है, लेकिन उतना है नहीं। दरअसल, सीट बेल्ट न लगाने पर दुर्घटना के वक़्त गंभीर चोट आने का खतरा तो रहता ही है, जिसके साथ-साथ और भी कई ऐसी हानि होती है। जिनके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं।
चालान कटेगा: मोटर वाहन अधिनियम की धारा 138 (3) CMVR 177 एमवी एक्ट के मुताबिक…