20 ऐसी बाते जो बताती है कि आप पैसे के मामले में Emotionally controlled है या नहीं ?
How to know, you have control or not on your emotions –
1. आपके पास आने वाले फ्यूचर का कोई प्लान नहीं होगा, और अगर होगा तो बहुत शोर्ट टर्म , अगले साल , या उसके अगले साल या बहुत से बहुत अगले 3 साल से ज्यादा का कोई प्लान नहीं होगा,
2. आप फटाफट पैसे बनाना चाहते है, आप जल्द से जल्द चीजो को पाना चाहते है, आप बहुत जल्दी अमीर बनना चाहते है,
3. आप मेहनत कम और किसी शार्टकट तरीके की तलश में रहते है, जिस से कि आप जो चाहते वो जल्द से जल्द मिल जाये, ये कई बार सही है, लेकिन असली सफ़लत और टिकने वाली सफलता तभी मिलती है, जब आप अपनी मेहनत पे और प्रोसेस, और कीमत चूकाने में भरोसा करते है, न कि शोर्ट कट पे,
4. आप mood के हिसाब से काम करते है, आपमें धैर्य और अनुशाशन कि कमी है, mood के हिसाब से काम कर लेते हो या नहीं करते हो,
5. आपको आराम और आलस फर्क नहीं पड़ता, आप आराम बहुत ज्यादा करते हो और काम बहुत कम, सिर्फ उतना कि आपका नौकरी या बिज़नस बस चलता रहे,
6. आप सपने बहुत देखते हो, बाते बड़ी बड़ी ही रहती है, लेकिन आपका बैंक अकाउंट अक्सर खाली रहता है, क्रेडिट कार्ड बिल्स और EMI आपके पीछे पड़े रहते हो,
7. आप Power of Compounding के कांसेप्ट को या तो नहीं जानते है या उसमे विश्वाश नहीं करते है,
8. आप दिखावे की जिन्दगी को पसंद करते है, आप दुसरो को अपने धन और दौलत, सम्पति से impress करना चाहते हो…
9. बजट नहीं होने के बावजूद महँगी महँगी चीजे खरीदते है,
10. हमेशा इस बात की परवाह करते है – कि लोग क्या सोचेंगे , अगर आपने ये नहीं किया तो , या ऐसा किया तो या वैसा किया तो ,
11. बजट फॉलो नहीं करते, उधार लोन EMI पे चीजे खरीदने में आपको कोई बुराई नजर नहीं आती है,
12. आपको लगता है कि – जिन्दगी चार दिनों की है, कल किसने देखा है, बस आज मजे करो , लेकिन ये बात आप जरुरी काम के समय भूल जाते हो और जरुरी काम को भी टालते रहते हो यानि आपमें टाल मटोल करने की आदत है
13. आपको फिल्मे और क्रिकेट बहुत ज्यादा पसंद है,
14. आप लेटेस्ट फैशन और लेटेस्ट गैजेट जैसे लेटेस्ट मोबाइल Model, को चेक करते रहते है , आपको बहुत पसंद है, आप जानते हो कि आपका बजट नहीं है फिर भी आप चेक करते रहते हो.
15. आप अक्सर अपने ऑफिस लेट जाते हो, अगर वहा पे मज़बूरी न हो कि आपको एक फिक्स्ड टाइम पे पहुचना है नहीं तो हाफ डे लग जायेगा,
16. जब तक बहुत बड़ी मज़बूरी न हो , आर या पार, जीने और मरने की बात न आ जाये, तब तक आप काम को टालते रहते हो ,
17. आपसे निवेश की बात की जाए तो आपको हाई return चाहिए, फटाफट चाहिए ,आपको फिक्स्ड डिपाजिट पसंद नहीं , आपको इंडेक्स फण्ड पसंद नहीं, बैंक जितना बैंक पुरे साल में कमाती है, जैसे – बैंक होम लोंन लोगो को देकर सिर्फ 6 से 7 प्रतिशत कमाने का सोच रही , उस से ज्यादा आपको महीने में चाहिए,
18. आपको किताबे पढ़ना बहुत बोरिंग लगता है, आप लगातार २ घंटे पढ़ ही नहीं सकते,
19. आप अपना खाली समय गप्पे मारने , फसबोक , सोशल मीडिया, और यु ही बर्बाद करते हो,
20. आपका ध्यान पैसे पे ज्यादा है – learning पे नहीं, लालच बहुत है , लेकिन क्योकि लालची लोगो कोई पसंद नहीं करता, लालची का मलतब होता है – बीना कुछ किये ही पाना, मेहनत कोई और करे और फल आपको मिले, इस फ़िराक में रहना,
#booksummary
#Financiallesson
#hindifinancialeducation
डिलीवरी ट्रेड के लिए फ्री ब्रोकरेज लाइफ टाइम – Start Investing with Zerodha
Open Your Demat Account Today
https://zerodha.com/open-account?c=ZMPOUE
————
List of Books recommended: My All-time favourite Books
https://www.amazon.in/shop/hindifinancialeducation
• बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी – https://amzn.to/2OKwEE5
• रिच डैड पुअर डैड – https://amzn.to/2NOGk3S
• थिंक एंड ग्रो रिच (सोचे और अमीर बने )- https://amzn.to/2xJcOCC
• रिच डैड गाइड टू इन्वेस्टिंग – https://amzn.to/2xH5Q0Y
• रिच डैड कैश फ्लो कवाड्रेंट – https://amzn.to/2R4dryB
• द सीक्रेट ऑफ़ मिलियनर माइंड – https://amzn.to/2Y9xHWH
—————
Follow on other Social Media –
• Blog/Website: http://sharemarkethindi.com/
• Telegram : http://t.me/hindifinancialeducation
• Facebook: https://fb.com/hindifinancialeducation
• Instagram : https://www.instagram.com/hindifinancial/
• Twitter: https://twitter.com/hfe_official
About: Hindi Financial Education (sharemarkethindi.com) is a YouTube Channel, where you will find personal finance improvements videos tips and topics on financial education in Hindi,
Email: ask.smhindi@gmail.com
New Video is posted every day 🙂
To get Updates of every new video Press Bell icon….
Thanks…
source