हाइलाइट्स
कोविड के बाद से किडनी रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ी है.
हाई बीपी और डायबिटीज किडनी रोगों को पैदा करते हैं.
किडनी यानि गुर्दे हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंग है और वे शरीर में बहुत जरूरी काम करते हैं. किडनियां शरीर में बने बाय-प्रोडक्ट्स, जरूरत से ज्यादा पानी और खून में मौजूद कई प्रकार के संक्रामक तत्वों को को बाहर निकाल देती हैं….