छतरपुर: जिले के छोटे से गांव हनुखेड़ा गांव के रहने वाले राम आसरे जिनकी उम्र लगभग 45 साल है. हालांकि उनके आंखों की रोशनी नहीं हैं. लेकिन इनमें संगीत के प्रति जुनून ऐसा है कि आधी रात को कहीं बुलाया जाता है तो अपना तमूरा और सारंगी लेकर चल देते हैं. ये हर तरह का संगीत निकालने में पारंगत हैं चाहे फिर बुंदेली लोकगीत हों या भगवान की ख्याली हो या गारी हो या…