रिपोर्ट-शक्ति सिंह
कोटा. रंगों का त्योहार होली -कई तरह की लोक परंपराओं का भी त्योहार है. इस उत्सव के भी रंग भांति-भांति के हैं. हाड़ौति में भी होली की एक खास लोक सांस्कृतिक परंपरा है-कोड़ामार होली. चंबल की गोद में बसे इस शहर की रियासतकालीन परंपरा है. दशकों बाद आज भी ये परंपरा पुराने और आधुनिक युग के मेल के साथ निभायी जा रही है. हालांकि समय के साथ अब…