ये 18-24 अप्रैल की बात है साल 1955 जब इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत बांडुंग में एशियाई और अफ्रीकी देशों की एक बैठक होती है। जिसमें म्यांमार, श्रीलंका, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, और भारत शामिल होते हैं। इस बैठक को बांडुंग सम्मेलन कहा जाता है। उसी बांडुंग सम्मेलन में जब श्रीलंका के तत्कालीन प्रधानमंत्री सर जॉन कोटलेवाला ने इस ओर ध्यान दिलाया कि पोलैंड,…