हॉलीवुड में यूं तो कई हसीनाएं हैं, लेकिन एक हसीना जिसके चर्चे 70 के दशक से सुनने के लिए मिल रहे है, वो है Meryl Streep. Meryl हॉलीवुड की सबसे फेमस और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक कही जाती है. साथ ही उनकी फिटनेस और खूबसूरती के भी फैंस दीवाने हैं. 72 वर्ष की Meryl Streep ने 1975 में अपना ब्रॉडवे डेब्यू भी पूरा कर लिया था. तब से वह 73 मूवीज में काम करके हर किसी का दिल भी जीत…