नई दिल्लीः हमारे सौर मंडल में क्षुद्रग्रह (Asteroid) का पृथ्वी के पास से गुजरना और पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल से खिंच कर पृथ्वी पर आना कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसी घटना हर साल देखने को मिल जाती है. नासा का कहना है कि आज सौरमंडल में एक और Asteroid हमारी पृथ्वी के पास से होकर गुजरने वाला है. नासा के अनुसार Asteroid का आकार एक बड़ी स्कूल बस के बराबर बताया जा रहा…