एक बड़ी पुरानी कहावत है, मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से ही उड़ान होती है। यह हौसला ही तो था एक किसान के बेटा का जिसके दम पर वह बड़ौदा के एक गांव से निकलकर आईपीएल की नीलामी तक जा पहुंचा। कहते हैं कि संघर्ष जितना कठिन होता है, उसकी सफलता का मजा उतना ही ज्यादा आता है। कभी इरफान पठान से जूते और…