Fixed Deposit: सेविंग्स के लिए ज्यादातर भारतीय फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को तवज्जो देते हैं। गिरती ब्याज दरों के बावजूद यह आज भी बचतकर्ताओं को आकर्षित करता है, जिसकी वजह है इसकी सरलता और काफी हद तक सुरक्षित होना। FD भले ही निवेश का सरल माध्यम हो लेकिन इसमें पैसा डालते वक्त आपको कुछ बातों पर गौर कर लेना जरूरी है ताकि भविष्य में कोई नुकसान न उठाना पड़े।