नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) अकाउंट में अब आईएमपीएस (IMPS) के जरिए भी कॉन्ट्रीब्यूशन किया जा सकेगा। यह सुविधा 1 मार्च 2021 से अमल में आ चुकी है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने NPS सब्सक्राइबर्स के लिए पिछले साल भुगतान का नया तरीका डायरेक्ट रेमिटेंस (D-Remit) शुरू किया था। इसके तहत सब्सक्राइबर एनपीएस अकाउंट में योगदान NEFT और RTGS के जरिए कर सकते थे।…