नई दिल्ली. अमेजन (Amazon) की क्राउडफंडिंग की अपनी एक अलग कांसेप्ट है, जो यह तय कर सकती है कि वह जो कूल स्मार्ट गैजेट्स बनाना चाहती है क्या वह कभी कामयाब रहेगा. इस प्रोग्राम को बिल्ट ईट (Build It) कहा जाता है, जिसके अंतर्गत पर्याप्त लोग इसमें अपनी रुचि दिखाते हैं और गैजेट को प्रीऑर्डर करते हैं. तब जाकर अमेजन इसे बनाता है और फिर उन्हें बेचता है. यदि ऐसा नहीं…