टाटा मोटर्ज़ (Tata Motors) ने हुंडई i20 टर्बो (hyundai i20 turbo) के मुकाबले भारत में अल्ट्रोज़ iturbo (Altroz iturbo) को लॉन्च किया. इससे पहले आप इन दोनों में से किसी कार की बुकिंग करें हम आपको हुंडई i20 टर्बो और अल्ट्रोज़ iturbo कीं तुलना कर के बताते है कि दोनो में से कौन सी कार ज़्यादा बेहतर हैं. हुंडई i20 टर्बो और अल्ट्रोज़ iturbo के लेंथ में केवल 5mm का अंतर है जहां हुंडई i20 टर्बो कि लंबाई 3995mm…