भारत में 2019 की तुलना में अपराध में सजा दर में मामूली सा सुधार देखने को मिला है। भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध के लिए देशव्यापी चार्जशीट की दर 67.2 फीसदी रही। ये आंकड़ा साल 2019 में दायर की गई चार्जशीट के आधार पर जारी किया गया है। हालांकि साल 2018 में यह दर 68.1 फीसदी थी।
इसके अलावा सजा दर साल 2018 में 50 फीसदी से सुधरकर 50.4 फीसदी हुई है। चार्जशीटिंग दर एक सूचक…