नई दिल्ली. अमेरिका की बड़ी कंपनी इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स (IBM) में भारतीय मूल के अरविंद कृष्णा नए CEO होंगे. वह IBM CEO के तौर पर वर्जीनिया रोमेटी की जगह लेंगे. 12,588 करोड़ डॉलर (करीब 8.93 लाख करोड़ रुपये) की मार्केट कैप वाली कंपनी IBM ने 57 साल के अरविंद कृष्णा (Arvind Krishna to be new IBM CEO) को 6 अप्रैल से CEO की नई जिम्मेदारी देने का ऐलान किया हैं….