मधुबनी:- मैथिल ब्राह्मणों में कहावत बड़ा प्रसिद्ध है- ‘विवाह से विधि भारी’, जिसका मतलब होता है कि शादी से ज्यादा उसमें विधि और रीति-रिवाज होता है. ऐसी ही एक रीति सदियों से मैथिल ब्रह्माण में चली आ रही है, जब किसी लड़की की शादी में बारात दरवाजे पर आ जाता है, तब आखिरी बार दुल्हन कुमारी गौरी की पूजा करती है. उसके बाद से फिर शादी के बाद गौरी पूजा होती…