नई दिल्ली. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के गोल के बावजूद अल-नासर (Al Nasr) को सऊदी प्रो लीग फुटबॉल में अल-इत्तेहाद (Al ittihad) से 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. अल-इत्तेहाद की जीत में करीम बेंजेमा ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने मैच के 55वें मिनट में पहला गोल दागा.
रोनाल्डो ने हालांकि इसके दो मिनट के बाद गोलकीपर प्रेडरैग राजकोविच को चकमा देकर स्कोर बराबर कर…