हमारे समाज में गैस छोड़ना कभी हंसी तो कभी शर्मिंदगी का कारण बनता है. जबकि फार्टिंग एक नेचुरल प्रक्रिया है. दरअसल खाना खाने के बाद पेट में गैस बनती है जो कभी आवाज या कभी बिना आवाज के बॉडी से रिलीज होती है. फार्ट अच्छी पाचन क्रिया की निशानी है लेकिन कई बार कुछ ऐसी चीजें खा ली जाती हैं जिससे गैस छोड़ते ही बदबू आने लगती है. हाल ही में एक रिसर्च हुई…