जिस तरह आम का एक मौसम होता है, लीची का एक मौसम होता है ठीक वैसे ही दलबदल का भी एक मौसम होता है. वो मौसम है चुनाव का!
चुनाव के मौसम में राजनीतिक दलों के पेड़ पर दलबदलू नामक फल पकता है, इस कदर पकता है कि कभी खुद ही टपकता है तो कभी ज़रा सा कंकड़ मारने भर से टपककर दूसरे दल की टोकरी में जा गिरता है.
दलबदलू फल पाने वाला हर दल इसे मीठा, स्वादिष्ट और उपयोगी…