Why People Wear Black Dress On Makar Sakranti: भारत के विभिन्न राज्यों में मकर संक्रांति मनाने की अपनी-अपनी परंपराएं और रीति-रिवाज हैं. इस त्यौहार को पंजाब में लोहड़ी, तमिलनाडु में पोंगल, गुजरात में उत्तरायण और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर खिचड़ी त्यौहार के नाम से जाना जाता है. इस त्योहार के कई नाम हो सकते हैं, लेकिन इसे मनाने का मकसद एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटना है. इस…