आसमान में मंगलवार रात को एक साथ 5 ग्रह नजर आने वाले है। शाम को 7.30 बजे के उपरांत से मंगल (मार्स), बुध (मर्करी), बृहस्पति (जुपिटर), शुक्र (वीनस) और अरुण (यूरेनस) चांद के पास नजर आने लग जाएंगे। नासा के एस्ट्रोनॉमर (खगोल विज्ञानी) बिल कुक ने बताया कि इन ग्रहों को देखने के लिए सूर्यास्त के उपरांत पश्चिम में क्षितिज को ध्यान से देखें। क्षितिज वो जगह होती है…