महाशीर मछली… मध्यप्रदेश की संरक्षित श्रेणी की मछली है. इसे राज्य मछली का दर्जा भी मिला है. नर्मदा नदी में यह पाई जाती है. नर्मदा में लगातार हो रहे रेत खनन और बढ़ते प्रदूषण के कारण महाशीर की आबादी तेजी से घट रही है.
पहले नर्मदा में इनकी आबादी 28 से 30 प्रतिशत तक थी. अब यह…