रिपोर्ट:-अंजलि सिंह राजपूत,लखनऊ
नजाकत और नफासत के शहर लखनऊ में देश का सबसे ऊंचा घंटाघर मौजूद है.जी हां जिसकी ऊंचाई 221 फीट है.इस घंटाघर को 1881 में नवाब नसीर उद्दीन हैदर ने सर जॉर्ज कूपर के स्वागत में बनवाया गया था.जो कि संयुक्त राज्यों के पहले लेफ्टिनेंट गवर्नर थे.इस घंटाघर को 1.75 लाख रुपए की लागत से बनवाया गया था.1887 में इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ…