
imran khan give great news, Pak registers surplus of USD 447 million in November
कराची। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोविड-19 महामारी से गुजर रहे देशवासियों को एक अच्छी खुशखबरी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि महामारी के बावजूद पाकिस्तान ने लगातार पांचवें महीने नवंबर में अपने चालू खाता में 44.7 करोड़ डॉलर का सरप्लस दर्ज किया है।