नई दिल्ली: कृषि बिलों के भारी विरोध के बीच केंद्र सरकार ने 2020-21 की छह रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का ऐलान कर दिया है. यह MSP वर्ष 2021-2022 के लिए प्रभावी होगा. हालांकि सरकार ने MSP में जिस वृद्धि की घोषणा की है, वो गत वर्ष के मुकाबले कम है.
गेहूं की MSP में केवल 2.6 फीसदी वृद्धि की गई है, जो कि विगत 11 वर्षों में सबसे कम वृद्धि है. अन्य फसलों जैसे जौ, चना,…