नई दिल्ली: बाजार में महंगाई का असर मकान की कीमतों (House Price) पर भी पड़ा है। सीमेंट, रेता, बजरी तथा मकान बनाने में काम आने वाली वस्तुओं की कीमतें बढ़ी हैं। इसके साथ ही बैंकों ने ब्याज दर (Bank Interest Rate) भी बढ़ा दिया है। इस वजह से मकान 10 फीसदी तक महंगे हो गए। इसका अंदाजा क्रेडाई (CREDAI) की एक रिपोर्ट से मिला है। इस रिपोर्ट को CREDAI ने Colliers and Liases Foras के सहयोग से तैयार किया है।