जिला प्रशासन (District Administration) शहरों में जमीन और अन्य संपत्तियों (Land & Other assets) के लिए एक मानक रेट (Standard Rate) तय करने के लिए जिम्मेदार होता है। वह जो रेट तय कर देता है, उस रेट से नीचे जमीन की खरीद-बिक्री की रजिस्ट्री (Registration of Property) नहीं होगी। यही रेट सर्किल रेट (Circle rate) कहलाता है।