नई दिल्ली: रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) के बुरे दिन बीत गए लगते हैं। तभी तो साल 2020 की तुलना में साल 2021 के दौरान मकानों की बिक्री (House Sale) 13 फीसदी बढ़ी है। यहा आंकड़ा देश के आठ प्रमुख हाउसिंग मार्केट्स का है। इसका खुलासा रियल इनसाइट रेजिडेंशियल – एनुअल राउंड-अप 2021 नामक एक रिपोर्ट में हुआ है। इसे प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने तैयार किया है।