आने वाले दिनों में ईपीएफओ की मौजूदा व्यवस्था खत्म हो सकती है। लेबर मिनिस्ट्री के शीर्ष अधिकारियों ने लेबर से जुड़ी संसदीय समिति को सुझाव दिया है कि पेंशन फंड को व्यावहारिक बनाए रखने के लिए defined benefits के बजाय defined contributions की व्यवस्था अपनाने पर जोर दिया है। अगर ऐसा हो जाता है तो पीएफ मेंबर्स को उनके अंशदान के हिसाब से ही फायदा मिलेगा। ऐसे में बहुत सारे…