नई दिल्ली: Ola ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric scooter) की बिक्री का एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. कंपनी ने एक ही दिन में अपने 600 करोड़ रुपए के S1 इलेक्ट्रक स्कूटर बेचे हैं. इस बात की जानकारी कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए दी है.
India is committing to EVs and rejecting petrol! We sold 4 scooters/sec at peak & sold scooters worth 600Cr+ in a day! Today is the last day, purchase will shut at midnight….