पृथ्वी यानी वो धरती जिसपर हम रहते हैं, हमारा संसार, हमारी दुनिया. हमें लगता है है कि हम इसके बारे में बहुत कुछ जानते हैं पर आज इस विडियो में रोचक तथ्यों को देखकर आपको एहसास होगा कि पृथ्वी अनंत रहस्यों से भरी पड़ी है.
#earthfacts #rochaktathya #prithvi
Prithvi means the earth on which we live, our world, our globe. We think we know a lot about it but today by watching interesting facts in this video you will realize that earth is full of infinite mysteries.
हैरान कर देने वाले पृथ्वी के 51 रोचक तथ्य | Amazing Earth Facts In Hindi | Prithvi Rochak Tathya
1. पृथ्वी को अंतरिक्ष में, 6 बिलियन किलोमीटर की दूरी से देखने पर एक नीले रंग के तारे जैसे प्रतीत होता है , अन्तरिक्ष से पृथ्वी का नीला दिखने का कारण इस गृह पर मौजूद जल है. इसलिए इसे Blue Planet भी कहते हैं.
2. पृथ्वी का निर्माण लगभग 4.54 बिलियन years पहले हुआ था और पृथ्वी को लेकर विज्ञानिको का अनुमान है कि इस गृह पर लगभग 4.1 बिलियन years पहले जीवन का अस्तित्व आंरभ हुआ था.
3. 3,959 मील की त्रिज्या यानी radius के साथ, Earth हमारे सौर मंडल का पांचवा सबसे बड़ा ग्रह है.
source