अमीर और सफल होना, किसी भी तरह की महत्वाकांक्षा रखना बहुत अच्छी बात है,
वास्तव में हर इन्सान हर इन्सान अपने काम में सफल होना चाहता है, अमीर बनना चाहता है, हर इन्सान महत्वाकांक्षा से भरा होता है,
और सफल होने, अमीर होने की सोच इन्सान को जोश से भर देती है, और इन्सान कुछ कर गुजरने को तैयार होता है,
यहाँ तक कोई समस्या नहीं है, आपके अन्दर सफल होने की सोच ,अमीर बनने की सोच और महत्वाकांक्षा होने की सोच अच्छी बात है,
लेकिन असली समस्या है – इस जोश जोश में होश खो देना और अमीर होने सफल होने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए, शोर्ट कट की तलाश करना, गलत रास्ते पे चलना और फटाफट तरीको से अमीर बनने की कोशिस नहीं करना,
क्योकि अक्सर शोर्ट कट तरीको से और फटाफट तरीको से अमीर बनने में समस्या ये है कि – ये रास्ते आसान दीखते है, लेकिन वास्तव में 99% शोर्ट कट तरीके से अमीर बनने वाली जो भी स्कीम होती है, वो एक जाल होती है, जो बहुत ही शातिर लोग, या कहे शिकारी लोग बहुत ही समझदारी से वो जाल बिछाते है, और जिसमे आप उनके शिकार बन जाते है,
शोर्ट कट तरीके अपना कर, आप अमीर या सफल हो या न हो, लेकिन आपको अपने जाल में फ़सा कर , वो शिकारी लोग खुद जरुर सफल हो जाते है ,और पैसे बना लेते है,
जैसे –
अगर कोई व्यक्ति किसी परीक्षा में सफल होना चाहता है या फिर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहता है, तो उसके पास दो रस्ते होते है –
पहला – वो उस परीक्षा की तैयारी करे, अपने आवारा और भटके हु मन को कण्ट्रोल करे, मन लगाकर पढ़ाई करे, मेहनत करे, और पूरी तैयारी के साथ परीक्षा में बैठे,
और दूसरा तरीका है – पैसे के बल पर और किसी और चीज के बदले ऐसे लोगो से सौदा करे जो कि परीक्षा के पेपर लीक कराते हो, या सरकारी नौकरी दिलाने का वादा करते हो,
और मुझे नहीं लगता कि अगर आपके घर वाले के पास पैसा है, आपके पिताजी अमीर है, तो आप पहला विकल्प चुनेंगे,
और आज की कड़वी हकीकत यही है कि हर माँ बाप अपने बच्चे को सफल होंते देखना चाहते है और उसके लिए खुद माँ बाप हर कीमत चुकाने को तैयार हो,
बच्चो की तो बात ही छोड़ दे,
माँ बाप भी ये भूल जाते है कि – पैसे के दम पर, शोर्ट कट तरीको से अपने बच्चो को वो मनचाही चीज दिला तो देंगे, लेकिन असली सवाल ये है कि –
अगर बच्चे के अन्दर सच में कोई काबिलियत नहीं है, गुण नहीं है, वो पाने को हकदार नहीं जो उसे दिलाया गया है, तो आखरी कब तक वो वहा टिक पायेगा….
#Financiallesson
#hindifinancialeducation
डिलीवरी ट्रेड के लिए फ्री ब्रोकरेज लाइफ टाइम – Start Investing with Zerodha
Open Your Demat Account Today
https://zerodha.com/open-account?c=ZMPOUE
————
List of Books recommended: My All-time favourite Books
https://www.amazon.in/shop/hindifinancialeducation
• बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी – https://amzn.to/2OKwEE5
• रिच डैड पुअर डैड – https://amzn.to/2NOGk3S
• थिंक एंड ग्रो रिच (सोचे और अमीर बने )- https://amzn.to/2xJcOCC
• रिच डैड गाइड टू इन्वेस्टिंग – https://amzn.to/2xH5Q0Y
• रिच डैड कैश फ्लो कवाड्रेंट – https://amzn.to/2R4dryB
• द सीक्रेट ऑफ़ मिलियनर माइंड – https://amzn.to/2Y9xHWH
—————
Follow on other Social Media –
• Blog/Website: http://sharemarkethindi.com/
• Telegram : http://t.me/hindifinancialeducation
• Facebook: https://fb.com/hindifinancialeducation
• Instagram : https://www.instagram.com/hindifinancial/
• Twitter: https://twitter.com/hfe_official
About: Hindi Financial Education (sharemarkethindi.com) is a YouTube Channel, where you will find personal finance improvements videos tips and topics on financial education in Hindi,
Email: ask.smhindi@gmail.com
New Video is posted Everyday at 8 PM 🙂
To get Updates of every new video Press Bell icon….
Thanks…
source