Food to Avoid Thyroid – आज के दौर में थायरॉयड (Thyroid) की बीमारी (Disease) बेहद आम है. ये गले की बीमारी कही जाती है. जो गले में मौजूद थायरॉयड ग्रंथि में दुष्प्रभाव की वजह से होती है. इसमें अचानक से वजन बढ़ जाना, या वजन कम हो जाना, गले में सूजन होना, बालों का झड़ना, आवाज़ में फर्क आना जैसी कई दिक्कतें (Problems) हो सकती हैं. थायरॉयड दो तरह का होता है,…