CBSE, JEE, NEET syllabus 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने आखिरकार उस सवाल का जवाब दे दिया है जिसका इंतजार देश के लाखों स्टूडेंट्स, टीचर्स व पैरेंट्स को था। उन्होंने बताया है कि इस साल जेईई मेन (JEE Main), जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) और नीट (NEET) का सिलेबस क्या होगा।