बंगारू लक्ष्मण का जन्म 1939 में तब के आंध्र प्रदेश में हुआ। उनके पिता बी नरसिम्हा थे और माता बी शिवम्मा थीं। उन्होंने हैदराबाद में बीए और एलएलबी किया। एक दलित परिवार में जन्म लेने वाले लक्ष्मण मडिगा जाति से आते हैं।
बंगारू लक्ष्मण भारतीय राजनीतिज्ञ थे जिन्होंने रेल मंत्री के रूप में कार्य करने के अलावा किसी दौर में बीजेपी की कमान भी संभाली…