के कामराज का जन्म 15 जुलाई 1903 को तमिलनाडु के विरुधुनगर, मदुरै में हुआ था। गांव के ही पारंपरिक स्कूल में इनका दाखिला हुआ। बाद में विरुधुनगर हाई स्कूल में इन्हें नामांकन कराया गया। जब कामराज 6 वर्ष के थे तो उनके पिता की मृत्यु हो गई थी।
के कामराज भारत के महान स्वतंत्रा सेनानी तो रहे ही बाद में वे मझे हुए राजनेता भी साबित हुए। के कामराज को किंग मेकर…