सोनमर्ग (Sonmarg) – सोनमर्ग भारत और चीन को सिल्क रोड़ से जोड़ने वाला बहुत प्राचीन गेटवे है. विंटर सीजन में यहां की पहाड़ियों पर बर्फ की चादर बिछी होती है. यहां पहुंचकर सिंध नदी का नजारा भी लिया जा सकता है. यह विदेशी पर्यटकों के बीच काफी पॉपुलर डेस्टिनेशन है. यहां गडसार लेक, बालटाल वैली, जोजी ला दर्रे को भी देखा जा सकता है.