Where does feces and urine store in airplane: आप जब भी ट्रैवल करते होंगे तो कभी ट्रेन, कभी बस या फिर कभी फ्लाइट से यात्रा करते होंगे. हर किसी का किराया अलग-अलग होता है. इसमें सबसे महंगा हवाई यात्रा है, लेकिन आपको ये भी बता दें कि सबसे सुरक्षित यात्रा भी हवाई यात्रा ही है. कुछ लोगों को फ्लाइट से सफर करना आरामदायक भी लगता है. इसकी वजह ये है कि आप जितनी देर में ट्रेन या बस से कहीं…