06
![](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/06/Wild-Life-Century.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
बिनसर वन्यजीव अभ्यारण: अल्मोड़ा से 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिनसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी भी काफी मशहूर है. 1988 में बनी ये सेंचुरी मिडिल हिमालयन रेंज में मौजूद है. वहीं 45 किलोमीटर में फैली इस सेंचुरी में आप तेंदुए, जंगली बिल्लियां, हिरण, लंगूर और वुडपेकर को देख सकते हैं. (Image-Canva)