हाइलाइट्स
बच्चों को 6 महीने की उम्र से ब्रश कराया जा सकता है.
बाजार में बच्चों के लिए बेबी ब्रश और टूथपेस्ट मिलते हैं.
दांतों की सफाई न करने से दांतों में सड़न और कीड़ा लग जाता है.
At what age should start brushing teeth: आपके 6 महीने के बच्चे के मुंह में एक दांत उगा हो और कोई आपसे कहे बच्चे के दांत को रोजाना ब्रश से साफ कीजिए. तो आपको लगेगा कि जरूर उसका दिमाग फिर गया है…