नवरत्नों में पन्ना एक असरदार और कोमल प्रभाव का रत्न माना जाता है. यह मुख्यतः बैरुज़ वर्ग का रत्न है. इसमें थोड़ी मात्रा में ऑक्सीजन और जल पाया जाता है. पन्ना को बुध ग्रह का रत्न बताया गया है. पन्ना कहीं भी मिले, यह षठकोणीय ही होता है. सामान्यतः पन्ना बगैर जाल के नहीं पाया जाता और बिना दोष के पन्ना मिल पाना बेहद कठिन होता है.
पन्ना बुद्धि को प्रखर और…