ज्योतिष के मुताबिक, किसी भी जातक की कुंडली में शनि और चंद्र ग्रह की युति को शुभ नहीं माना जाता है। ज्योतिष में इसे विष योग कहा जाता है। कहते हैं कि जिस भी जातक की कुंडली में यह योग मौजूद होता है वह जिंदगीभर कई तरह के विष के समान मुश्किलों का सामना करता है। पूर्ण विष योग माता को भी पीड़ित करता है। आइए जानते हैं कि यह युति क्या असर डालती है और क्या है…