हिंदू धर्म में हर महीने का अपना ही एक अलग महत्व होता है। वही हिंदू पंचांग को माने तो आषाढ़ चौथा महीना होता है और इस महीने में देवशयनी एकादशी के बाद चौमासा या चतुर्मास शुरू होता है। यानी अब अगले 4 महीने तक कोई शुभ कार्य नहीं किए जा सकेंगे। ऐसी मान्यता है कि अगले चार महीने के लिए देवी -देवता शयन में चले जाते हैं और…