सनन्दन उपाध्याय/बलिया: पूर्वांचल के कुछ जिले में आज भी विवाह संस्कार के दौरान एक अनोखी परंपरा देखने को मिलती है. दरअसल यह परंपरा बेहद प्राचीन है. इसे धान मिलाने की रस्म कहते हैं. इस रस्म की कई सारी खासियत है.
धान न मिलाने की रस्म धान धान्य शब्द से बनी है. इसका मतलब ऐश्वर्य, धन और संपदा से भी होता है. यह बहुत प्राचीन परंपरा है जो अब सीमित रूप में…